कोंच-उरई। तस्करी की श्रेणी में पैर रख चुकी बालू अब पुलिस के निशाने पर है, सोमवार को कोतवाली पुलिस ने बालू भरी एक ट्रॉली को पकड़ कर जब कागज मांगे तो ड्राइवर नहीं दिखा सका। इसके अलावा भी बालू उस ट्रॉली में निर्धारित मात्रा से ज्यादा भरी थी लिहाजा पुलिस ने उस ट्रॉली को मय बालू के सीज कर दिया। कोतवाली पुलिस के एसएसआई अजयकुमार सिंह रुटीन गश्त पर निकले हुये थे तभी उन्हें सेंवढा कुआ के पास एक बालू से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली दिख गई। पुलिस ने ड्राइवर से एमएम 11 तथा ट्रैक्टर के कागज मांगे तो ड्राइवर बगलें झांकने लगा। ट्रॉली में बालू भी निर्धारित मात्रा से ज्यादा भरी हुई थी लिहाजा पुलिस ने उक्त ट्रॉली मय बालू के 207 मोटर व्हीकल एक्ट में सीज कर दी है।






Leave a comment