कोंच-उरई। भाजपा के बरिष्ठ नेता और मौजूदा में विहार के राज्यपाल रामनाथ कोविद को भाजपा की ओर से राजग का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित होने से यहां के भाजपाइयों में प्रसन्नता का माहौल है। कोविद का इस जनपद और खासतौर पर कोंच से गहरा नाता है और वे कई दफा यहां विभिन्न कार्यक्रमों में आये हैं जिसके चलते यहां के तमाम लोगों ने उन्हें बधाइयां भेजने का सिलसिला तेज कर दिया है। भाजपा संसदीय दल की बैठक में लिये गये इस फैसले का यहां के लोगों ने स्वागत करते हुये कहा है कि शायद पहली दफा यूपी के इस घोरतम पिछड़े इलाके के दलित व्यक्ति को राष्ट्र के सर्वोच्च पर पहुंचने का मौका मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के गांव में दलित समाज में जन्मे विहार के राज्यपाल रामनाथ कोविद को लोग देश के अगले राष्ट्रपति के रूप में देख रहे हैं। गौरतलब है कि कोविद ने दलित समाज के लिए बहुत से काम किये हैं। कई बार भाजपा के शीर्ष पदों पर रह चुके कोविद कानपुर देहात के डेरापुर तहसील के झींझक कस्बे के गांव परौख के निवासी हैं। 1 अक्टूबर 1945 को उनका जन्म हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा कानपुर देहात के संदलपुर ब्लॉक के गांव खानपुर के एक स्कूल में हुई है। बर्ष 2014 में वह जालौन-गरौठा-भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा टिकिट के दावेदारों की फेहरिश्त में शुमार थे जिसके चलते वे कई बार कोंच के दौरे पर भी आये और छोटे से छोटे कार्यकर्ता से उत्साह के साथ मिले। यहां वे गोपाष्टमी के अवसर पर गोरक्षा समिति के संयोजक संजय सोनी द्वारा आहूत कार्यक्रम में गोरक्षकों को सम्मनित करने के भी एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर चुके हैं। उनकी इसी सहजता के लोग कायल आज भी हैं। यहां नगर भाजपा अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, सुनीलकांत तिवारी, धर्मेन्द्र राठौर, अमित उपाध्याय, नरेश वर्मा सहित तमाम लोगों ने प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुये उन्हें हार्दिक बधाई प्रेषित की है।






Leave a comment