उरई। छिरिया से जालौन जा रहे युवकों की बाइक में अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दूसरे साथी को जिला अस्पताल से हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल काॅलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया। रामपुरा कस्बे के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी राजू पाल (22वर्ष) रविवार की शाम बाइक से एक रिश्तेदार के साथ विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छिरिया सलेमपुर गया था। यह विवाह जालौन कस्बे के एक गेस्ट हाउस में होना था। इसलिए दोनों युवक रात में छिरिया से जालौन के लिए चल दिये। रास्ते में किसी अज्ञात चार पहिया वाहन से उनकी बाइक टकरा गई जिसमें राजू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दूसरे साथी की हालत भी नाजुक बनी हुई है। बताया गया है कि राजू का अभी विवाह नही हुआ था। वह दो भाइयों में छोटा था। उसकी मां का निधन जब वह 10 वर्ष का था तब हो गया था। इस कारण सारे मोहल्ले का उससे बेहद लगाव था। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव घर पहुंचा तो पूरे मोहल्ले में लोगों का क्रंदन गूंज उठा।






Leave a comment