
उरई । जिलाधिकारी नरेन्द्र शंकर पाण्डेय ने मंगलवार को तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए टाऊन हाल मैदान का विभागीय अधिकारियों एवं पतंजलि गु्रप के पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण कर वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने वहां उपस्थित क्षेत्राधिकारी एवं अन्य को सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा प्रवेश द्वार पर ड्यूटी करने वाले को कड़े निर्देश दिये कि वह चैकन्ना होकर ड्यूटी को अंजाम दें ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट एन0पी0पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डा0 ममता स्वर्णकार आर0पी0 द्विवेदी तथा अन्य पतंजलि गु्रप के पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे। योगा कार्यक्रम प्रातः 07 बजे से प्रारम्भ होगा तथा 7.45 पर समाप्त होगा। कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी, कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन के राज्यमंत्री जय कुमार जैकी मंत्री प्रतिभाग करेंगे।






Leave a comment