
उरई । तहसील दिवस में प्राप्त समस्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में कराना सुनिश्चित करें। उक्त बात जिलाधिकारी नरेन्द्र शंकर पाण्डेय ने कालपी में तहसील दिवस के अवसर पर उपस्थित विभागाध्यक्षों से कही ।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप कार्य करते हुए शिकायतों का निस्तारण सर्वाेच्च प्राथमिकता पर करायें। इसमे किसी प्रकार का विलम्ब न हो क्योंकि इन शिकायतों को आॅनलाइन फीड कराया जाता है और इसकी समीक्षा मुख्यमंत्री के कार्यालय से बराबर होती है । जिस विभाग की शिकायतें समय सीमा के बाहर हो जाती है उनके खिलाफ कार्यवाही सम्भव हो जाती है इसलिए इसमे व्यक्तिगत रुचि ले कर निस्तारण करायें। विभिन्न विभागो की 261 शिकायतें तहसील दिवस में दर्ज कराई गई। जिसमे से 21 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कराया गया। ग्राम मड़ैया के लेखपाल रमेशचन्द्र विश्वकर्मा के तहसील दिवस में अनुपस्थित रहने के कारण उप जिलाधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दियेे। इसके साथ ही तहसील दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। खेत में आग लगने से फसल नष्ट होने के कारण दीपक कुमार निवासी अकबरपुर को 15 हजार रूपए की चैक जिलाधिकारी द्वारा प्रदान की गई। रामगंज कालपी निवासी विकलांग कुलदीप कुमार को व्हील चेयर देने के निर्देश जिला विकलांग कल्याण अधिकारी को मौके पर दिये।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अल्पना बरतारिया, उपजिलाधिकारी सतीशचन्द्र सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।






Leave a comment