
उरई । बिजली विभाग हत्यारी करतूत से बाज आने को तैयार नहीं है । मंगलवार को 5 बेजुवान मवेशी बिजली विभाग के अधिकारियों की भेंट चढ़ गए ।
चुरखी थाने के नूरपुर गाँव में ट्रांसफार्मर जमीन पर रखा होने की वजह से अर्थिग के कारण आस -पास दूर तक करंट दौड़ गया जिसकी चपेट में वहाँ चर रहीं गायें आ गयीं जिसके चलते छटपटा कर 5 गायों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया ।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों को जमींन पर ट्रांसफार्मर रखा होने की वजह से जनजीवन को ख़तरा होने की बात बताई गई थी और उनसे जल्द से जल्द प्लेटफार्म बनवा कर उस पर ट्रांसफार्मर चढ़ाने की गुजारिश की गई थी लेकिन उनके कानों पर जूँ नहीं रेंगी ।
गायों की जगह आदमी भी इस सूरत में मौत का निवाला बन सकते थे , कल्पना करिये रब क्या मँजर होता । प्रदेश में कानून व्यवस्था की जमीन के नीचे वैसे भी वारूद बिछा हुआ है उस पर बिजली विभाग की तीली सुलगाने वाली हरकतें उफ़ क्या होगा ।
गौरतलब है कि बिजली विभाग में स्थायी आदेश हैं कि कोई ट्रांसफार्मर जमीन पर स्थापित न किया जाये लेकिन प्लेटफार्म बनाने का पैसा हड़पने के लिए इसकी अनदेखी की जाती है । यही आलम हाइटेंशन लाइनों की सुरक्षा के बाबत है । विभाग की इस हिंसक छवि को सूबे की नई सरकार क्यों नहीं बदलना चाहती । क्या इसके मंत्रियों की डाढ़ में भी भ्रष्टाचार का खून लग गया है ।






Leave a comment