
उरई । रात के अंधेरे में अज्ञात वाहन की टक्कर का शिकार बने युवक की जेब में 17 हजार रुपये से अधिक की नकदी थी लेकिन सरकारी एंबूलेंस के स्टाफ की नीयत नहीं डोली । युवक के होश में न आने की वजह से वह रकम सुरक्षित ला कर स्टाफ ने सी एम ओ दफ़्तर में जमा करा कर ऐसी मिसाल पेश की जिसकी चर्चा प्रेरक प्रसंग के रूप में जिले भर में हो रही है ।
कुठौंद थाने के शंकरपुर में गत रात अज्ञात युवक को लघु शंका करते समय अज्ञात वाहन टक्कर मार कर भाग निकला । बाद में खबर पा कर एंबूलेंस उसे उठा कर अस्पताल लाने के लिए पहुँची । एंबूलेंस स्टाफ ने उसके परिवार के लोगों को खबर करने के लिए उसकी जेबें थथौलीं ताकि पते के लिए कोई कागज मिल जाये लेकिन इसमें तो कोई कामयाबी नहीं मिली अलबत्ता उसकी जेब से 17 हजार 545 रुपये निकले जो नीयत खराब हो जाने पर स्टाफ डकार जाता तो कोई कुछ न कर पाता लेकिन अपने ईमान को कलंकित करने की वजाय एंबूलेंस के ड्राइवर मुकेश कुमार और ई एम टी प्रेम शंकर यादव ने रकम सहेज कर सी एम ओ दफ़्तर में जमा कराते हुए ऐसी मिसाल कायम की जिस पर स्वास्थ्य महकमा का हर कारिंदा फख्र कर रहा है ।







Leave a comment