कोंच-उरई । मंगलवार को तहसील सभागार में निपटे तहसील दिवस में कुल 47 फरियादें आईं, इनमें से 6 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। एडीएम आरके सिंह ने उन विभागों के अधिकारियों को जम कर लंबा किया जिनकी पिछली समस्याओं का निस्तारण लंबित पड़ा है। उन्होंने साफ किया कि तहसील दिवस में आनेे बाले प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में अगर गलत रिर्पाट पायी गयी तो सम्बन्धित कर्मचारियों की सेवा समाप्त भी की जा सकती हैं। उन्होने कहा कि प्रार्थना पत्रों को पहले सही से पड़ कर स्वंय जांचï करें। अब बहुत बारीकी से प्रार्थना पत्रों की समीक्षा शासन स्तर पर की जा रही है तहसील दिवस की शिकायतों को गम्भीरता से ले।
एसडीएम सुरेश सोनी की अध्यक्षता एवं सीओ नवीनकुमार नायक, तहसीलदार भूपाल सिंह की मौजूदगी में तहसील दिवस का आयोजन तहसील सभागार में चल रहा था तभी एडीएम आरके सिंह भी पहुंच गये। ग्राम डांग ेेखजरी निवासी रामस्वरूप नेेेे राशन कार्ड की सुची में से अपात्रों के नाम हटाने कि शिकायत की, ग्राम अमीटा ग्रामीणों ने शिकायत करते हुयेे बताया कि गांव के तालाब 538 पर अवैध कब्जा दवगों द्वारा कर लिया गया है जिसे हटाने की मांग की, गांधी नगर निवासी रामगोपाल प्रजापति ने मुहल्लें में पानी अपूर्ति न मिलनेे कि शिकायत की, मालवीय नगर निवासी कमलेश कुमार ने शिकायती प्रार्थना पत्र दे कर मुहल्लें लगे सरकारी हैण्डापम्प को रीवोर कराने कि मांग की। इस दौरान कोंच कोतवाल से एसएसआई अजयकुमार, एसओ एट चन्दशेखर दुवे, वन क्षेत्राधिकारी वीके सिंह, एसडीओ विद्युत कोशलेेेेन्द्र, अपूर्ति निरीक्षक अखलेश कुमार, जलसंस्थान से जेई एसके गुप्ता, बीईओ नदीगांव विजय बहादुर सचान, नगर पालिका से अभयसिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a comment