जालौन-उरई। बिजली के खंभे को हटाने को लेकर ग्राम जगनेबा में लाठी-डंडे चल गये जिसमें महिला का सिर गुम्मा लगने से फट गया। उक्त ग्राम में भूपेंद्र सिंह अपने दरबाजे पर पड़े टूटे खंभे को हटाकर सफाई कर रहे थे। तभी पड़ोसी संतावन परिहार आकर उनसे झगड़ने लगे। इस बीच उनकी पत्नी उमा और पुत्र नरेंद्र भी आ गया। तीनों ने भूपेंद्र पर हावी होकर उनकी झूमा-झटकी शुरू कर दी। घर के भीतर से यह देखकर भूपेंद्र की पत्नी संगीता उन्हें बचाने के लिए दौड़ीं तो तीनों ने संगीता पर भी हमला कर दिया। संगीता सिर में गुम्मा लगने से घायल हो गई। घटना को लेकर उसने तीनों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी है।

Leave a comment