उरई। कस्बा जालौन में ग्राहक और दुकानदार आपस में भिड़ गये। झगड़े में दुकानदार का सिर फट गया जिसे लेकर उसने कोतवाली जालौन में ग्राहक और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। कस्बा जालौन में देवनगर चैराहे पर मोहल्ला चैधरयाना निवासी प्रीतम कुमार की दुकान है। प्रीतम कुमार ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा था तभी मऊ खुर्द निवासी दिनेश कुमार अपने साथी के साथ आया और उससे गाली-गलौज करने लगा। जब उसने मना किया तो दिनेश ने अपनी बाइक का हैलमेट उसके सिर में मार दिया जिससे उसकी खोपड़ी फट गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिनेश कुमार को हिरासत में ले लिया।

Leave a comment