उरई। एक पखवारे से गायब युवक का शव गांव के बाहर कुएं में पड़ा मिला। बताया जाता है कि युवक मंद बुद्धि था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गायर में मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा रवि (20वर्ष) पुत्र उमाशंकर 6 जून को घर से लापता हो गया। उसकी तलाश करने के बाद 9 जून को उसकी दादी भगवती ने जालौन कोतवाली में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करा दिया। बुधवार को चैकीदार ने रवि का शव कुएं में पड़ा होने की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद जालौन से पहुंची पुलिस ने शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a comment