उरई। इलाहाबाद बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था उरई में एक माह के ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। 22 मई 2017 से प्रारम्भ हुये उक्त कार्यक्रम में इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैक के क्षेत्रीय प्रबन्धक अशोक मिश्रा को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्वरोजगार अपनाकर लोग अपना जीवन स्तर सुधार सकते है। उन्होंने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी एवं प्रतिस्पर्धा के समय स्वरोजगार के माध्यम से व्यक्ति अपना विकास कर सकता है। अपने व्यवसाय को प्रारम्भ करते समय पूंजी की आवश्यकता पड़ने पर पात्र उद्यमी को सम्बन्धित शाखा से सहायता उपलब्ध करने का आश्वासन भी उन्होंने दिया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आरसेटी निदेशक किशन सिंह ने सभी महिला प्रतिभागियों को सुभाशीष देते हुये अपना व्यवसाय प्रारम्भ करने हेतु प्रेरित किया। एक माह के इस इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीखी गयी स्किल एवं उद्यमिता विकास के माध्यम से अपने व्यापार को स्थापित करके सामाजिक विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। उक्त कार्यक्रम का संचालन समस्त 36 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। उपरोक्त कार्यक्रम के समापन से पूर्व श्री मिश्रा द्वारा आरसेटी में 20 जून 2017 से प्रारम्भ हुये एनआरएलएम जालौन द्वारा प्रायोजित समूह सखी आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम माड्यूल का दीप प्रज्जवलन कर उदघाटन किया गया। इस दौरान आरसेटी फैकल्टी रोहित त्रिपाठी, एनआरएलएम जिला प्रबन्धक दुर्गा प्रसाद, किशन गुप्ता, ममता दीक्षित, यशपाल, अभय, दीपक, संध्या विश्वकर्मा, शक्ति, राजेश्वरी, वर्षा, प्रियंका, सुषमा, हेमलता, नेहा, कोमल, रितू, स्नेहलता, मनोरमा, ज्योति, मालती, समीक्षा, प्रिया गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a comment