उरई । कहते हैं कि कोई भी अपराधी पुलिस की पकड़ से अधिक दिनों तक दूर नहीं रह सकता है। इसका उदाहरण उस समय नजर आया जब झांसी जीआरपी क्राइम ब्रांच ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर किया है। जिनके पास से एक दर्जन चोरी की बाइकें बरामद की है। पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरु कर दी।
झांसी जीआरपी एसपी ओपी सिंह के निर्देश पर जीआरपी क्राइम ब्रांच प्रभारी संजय कुमार सिंह अपनी हमराह टीम के साथ अपराधियों की तलाश में लगे हुए थे। इसी दौरान उन्हें उरई में शातिर बदमाश होने की सूचना मिली। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच प्रभारी जनपद जालौन के उरई पहुंचे। जहां उरई जीआरपी प्रभारी के साथ बताये गये स्थान पर पहुंचे। जहां वाहन चोर उन्हें देखकर भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन जीआरपी ने दो वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। पकड़े गये दोनों बदमाशों को थाने लाया गया। जहां उन्होंने पूछतांछ में अपना नाम जयवीर निवासी रमऊ थाना राजपुर जिला कानपुर और सुयैब निवासी अफसरिया थाना सटटी जिला कानपुर देहात बताया।  
4-5 हजार में बेचते बाइकें
पकड़े गये बदमाशों ने पूछतांछ बताया उन्होंने अब तक बांदा और उन्नाव व जनपद जालौन समेत कई स्थानों पर वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वह भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाते हैं जहां मास्टर चाबी से बाइक का लॉक टूट जाता है। इसके बाद बाइक को चोरी कर भाग जाते हैं। बाइक चोरी करने के बाद वे अपने रिश्तेदारी में चले जाते है। जहां 5 से 4 हजार रुपय में बाइकों को बेच देते हैं। जिन बाइकों में दस्तावेज रखे मिल जाते थे। उनके अधिक दाम मिल जाते हैं। अब तक उन्होंने सैकड़ों बाइके चोरी की है। पकड़े गये बदमाश के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज है।

Leave a comment