उरई। जालौन कस्बे से संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को शाम को लापता हुए भाजपा नेता के 17 वर्षीय किशोर बेटे का पता अभी तक नहीं चल पाया है जिसे लेकर सनसनीखेज अटकलों का बाजार गर्म है। जालौन कस्बे के जाने माने भाजपा नेता सतेन्द्र खत्री का पुत्र रोहन (17 वर्ष) बुधवार को शाम 7 बजे नौकर के साथ धोबी के यहां कपड़े डालने गया था। तभी से न तो रोहन का पता है और न तो ही नौकर का। सतेन्द्र खत्री की गिनती जालौन कस्बे के धनी मानी लोगों में होती है। उनके पिता दुर्गा बाबू खत्री जज रहे हैं।

हाईप्रोफायल परिवार का लड़का गायब हो जाने से पुलिस मामला पुलिस के गले में बुरी तरह अटका हुआ है। हलकान पुलिस कल रात से ही दर्जनों लोगों से पूछताछ कर चुकी है। लेकिन रोहन की जानकारी देने वाला कोई सुराग अभी तक उसे नहीं मिल पाया है। प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह तोमर ने बताया कि पुलिस छानबीन में लगातार सक्रिय है और उम्मीद है कि रोहन को सकुशल उनके परिवार को सुपुर्द करने में पुलिस जल्द ही कामयाब हो जायेगी।







Leave a comment