
उरई। आम दिनों में स्थिति कैसी भी रहती हो लेकिन साहब बहादुर को आना था तो गांव की व्यवस्थाऐं इतनी चमाचम कर दी गईं कि लगा रामराज उतर आया हो। चर्चा हो रही है जालौन विकास खण्ड के प्रतापपुरा गांव की जहां गुरूवार को जिलाधिकारी नरेन्द्र शंकर पाण्डेय ने अपने पूरे लावलश्कर के साथ जन चौपाल आयोजित की। इसमें सबसे पहले डीएम ने आंगनवाड़ी केन्द्र का जायजा लिया। पहले से सिखाये पढ़ाये बच्चों ने डीएम को तपाक से बताया कि बहिन जी ने आज बिस्कुट दिये थे। कार्यकत्री ने आधा दर्जन कुपोषित बच्चों की रिपोर्ट का किस्सा पढ़ा। बताया कि बच्चों को जबसे विशेष पोषाहार दिया जा रहा है। उनकी हालत में सुधार है जिसकी पुष्टि नियमित रूप से किये जा रहे वजन से की जा रही है। आधा दर्जन गर्भवती महिलाओं को भी सरकारी पुष्टाहार उपलब्ध कराया जा रहा है। डीएम ने लोगों को नसीहत दी कि बच्चों की सेहत का ख्याल रखें और उन्हें अच्छे से लिखायें पढ़ायें ताकि वे मां बाप का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर डीएम ने शौचालय के लिए चयनित 10 लाभार्थियों को 6-6 हजार रूपये की पहली किस्त की चैक दी। मुख्य विकास अधिकारी एस.पी. सिंह ने खुले में शौच जाने के कारण होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया। उप जिलाधिकारी जालौन सौजन्य कुमार, जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय, परियोजना निदेशक चित्रसेन सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी भीम सेन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अल्पना बरतारिया सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।







Leave a comment