उरई । जालौन के  भाजपा नेता सत्येन्द्र खत्री के 17 वर्षीय कुलदीपक के लापता हो जाने की सनसनी का सुखद पटाक्षेप हो गया है । सत्येन्द्र खत्री की गणना जालौन कस्बे के संपन्नतम लोगों में होती है जिसकी वजह से बुधवार की शाम जब मय नौकर के उसके गायब हो जाने की बात सामने आई तो जिले भर में अफवाहों और अटकलों का बाजार गर्म हो गया । खत्री का पूरा परिवार अपने लाडले के संदिग्ध हालातों में गायाब होने से जुड़ी आशंकाओं के कारण कोमा में चला गया था । डी जी पी तक ने उसकी खोज के लिए हाई लेविल टीम गठित कर दी थी ।

पता चला है कि 17 वर्षीय रोहन किसी कारण से घर वालों को बिना बताये अपने मित्र के पास नौकर समेत लखनऊ पहुँच गया था । नौकर मंदबुद्दि का है इसलिये उसने घर वालों की फिक्र का अंदाजा नहीं किया इसलिये उसकी ओर से भी कोई खबर नहीं मिल पायी ।

उधर लखनऊ में उसके मित्र के घर वालों ने स्थिति की नजाकत को समझा तो फौरन ही रोहन के घर वालों को फोन किया । सर्विलान्स से पुलिस को पता चला गया जिसके बाद पुलिस उसे ले कर जिले के लिए रवाना हो गई  है । देर रात तक रोहन के सकुशल अपने घर वापस आ जाने की उम्मीद है ।

Leave a comment