उरई। सिटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में गुरूवार की शाम रोडवेज और प्राईवेट बस स्टैण्ड को खाली कराने के लिए धुंआधार अभियान चलाया गया। इसमें बिना किसी मुरौब्बत के जेसीबी मशीन चलाकर अतिक्रमण कर बनाई गयी दुकानों को तहस नहस कर दिया गया। लगभग दो दर्जन दुकानें इसकी चपेट में आकर अभी तक धराशायी हो चुकी हैं। समाचार लिखे जाने तक अभियान जारी था। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल भी मौजूद है। प्रशासन की सख्त कार्यवाही के कारण बस स्टैण्ड परिसर में हाहाकार की स्थिति देखी जा रही है। कई दुकानदार ताला बन्द करके भाग गये। यह दूसरी बात है कि इसके बावजूद उन्हें कार्यवाही से छुटकारा मिलता नजर नहीं आ रहा है।







Leave a comment