
कोटरा- उरई। मां सिंहवाहिनी के स्थान पर चल रहे शतचण्डी महायज्ञ की पूर्ण आहुति के बाद तेरह कन्याओं के हाथ पीले कराने का आयोजन भी धूम-धाम से सम्पन्न कराया गया। इस दौरान क्षेत्र के भक्ति प्राण गणमान्यों ने इन कन्याओं के पैर पूजे तो पुण्य भावना से उनका मन सराबोर हो गया और उन्होंने अपने को धन्य अनुभव भी किया। मां सिंहवाहिनी मन्दिर के महंत दीवान सिंह यादव ने शतचण्डी महायज्ञ के आयोजन के साथ-साथ गरीब परिबार की तेरह कन्याओं के सामुहिक आयोजन की रूप रेखा बनाकर इस महती धार्मिक उपक्रम को नयी सार्थकता प्रदान करने की राह दिखाई। वैदिक रीति-रिवाज से अग्नि के सात फेरे कराकर नवयुगलों को दाम्पत्य बंधन में बांधकर आयोजकों ने उनके अभिभावकों का दिल खोलकर आशीर्वाद लूटा। आयोजन में अमित मिश्रा, भूपेन्द्र खेवरिया, जयनारायण अग्रवाल, रामेश्वर श्रीवास्तव आदि दानवीरों का विशेष सहयोग रहा। विदाई के साथ नवयुगलों को कूलर, अल्मारी, टीवी, बक्सा, पांच तौला चांदी के आभूषण, नाक के लिए सोने की कील और गृहस्ती के सारे वर्तन उपहार स्वरूप दिये गये। पूर्णाहुति के भण्डारे में धीरू स्वामी, अन्शु लोहिया, बबलू यादव, मयंक शांडिल्य, कपिल वर्मा और नृपत पाल ने हाथ बटाया।







Leave a comment