उरई। मानवाधिकार के बिना सभ्य समाज की कल्पना अधूरी है यह बात अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के शपथ ग्रहण समारोह में वक्ताओं ने कही।  कालपी रोड स्थित गणेशधाम में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष वकील अहमद खान ने जिलाध्यक्ष राजकिशोर को पदोन्नत करते हुए मण्डल संगठन संरक्षक का पदभार सौंपा। जिला महासचिव आई.जे.जी को नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि अरूण कुमार द्विवेदी उरई नगर अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं। इस अवसर पर डॉ. पवन कुमार मोदी, अंकित श्रीवास्तव, निर्देश चन्द्र व मीडिया सचिव विजय प्रताप सिंह राजपूत खास तौर से मौजूद रहे।

Leave a comment