उरई। भारतीय शोषित समाज संगठन के प्रतिनिधि मण्डल ने शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा है। इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से शोषित समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार अहिरवार, प्रदेश सचिव महेन्द्र प्रताप सिंह बब्बू डकोर और जिलाध्यक्ष राज कुमार चौधरी सामिल रहे।  ज्ञापन में 1996-97 से कोंच तहसील के मालखाने में कैद बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा बाहर निकलवाकर कोंच के मार्कण्डेयश्वर चौराहे पर स्थापित कराने, मनरेगा मजदूरों को पूरे साल भर काम देने उनकी मजदूरी 500 रूपये रोज तय करने और उन्हें पूर्ववत श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने, सहारनपुर में झूठे मुकदमे में फसाये गये भीम आर्मी के चीप चन्द्रशेखर रावण की रिहाई, पिछड़ी जातियों के लिए पंचायत चुनाव की तर्ज पर लोक सभा और विधान सभा चुनाव में आरक्षण आदि मांगे मुख्य रूप से की गई है। डीएम की ओर से ज्ञापन स्वीकार करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने इसे तत्काल राष्ट्रपति कार्यालय को अग्रसारित करने का आश्वासन प्रतिनिधि मण्डल को दिया।  प्रतिनिधि मण्डल में बीएस 3 के नेता जमुनादास बौद्ध, अंजू सिंह गौतम, बीएल सुमन बाबू जी, परशुराम कुशवाहा, डॉ. प्रभुदयाल पाल, ओम सांई ग्रीन गैंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष शकुंतला पटेल, विकलांग पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बीडी अहिरवार, पूर्व प्रवक्ता हरीशंकर याज्ञिक, वरिष्ठ कवि कृपाराम कृपालू, समाज सेविका लल्लादेवी पाल, संदीप कुमार, लक्ष्मी प्रसाद, रामबिहारी, संतोषी आदि भी सामिल थे।

Leave a comment