0 जुमा अलविदा की नमाज के लिये मस्जिदों में जुटे हजारों रोजदार

कोंच-उरई। रमजान के मुबारक माह में ईद से पहले आज जुमा अलविदा की नमाज नगर व क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों में अता की गई। मुल्क और अवाम की खैरियत के लिये हजारों हाथ आज खुदा की बारगाह में उठे और दुआ मांगी। पालिका की ओर से सभी मस्जिदों के आसपास साफ सफाई के माकूल इंतजाम किये गये थे। प्रशासन भी जुमा अलविदा की नमाज को लेकर खासा चैकन्ना दिखा और हर मस्जिद पर सुरक्षा के उम्दा बंदोबस्त किये गये थे। नगर की ग्यारह मस्जिदों में जुमा अलविदा की नमाज पढ़ी गई। ईद से पहले और रमजान माह के आखिरी जुमे की नमाज को लेकर रोजदारों में खासा उत्साह देखने को मिला, सभी रोजदार वक्त से इबादतगाहों में पहुंचने की जल्दी में दिखे। तयशुदा समय पर सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज अता फरमाई गई। रोजदारों ने अमन चैन की दुआ मांगी। जुमा अलविदा के महत्व के बारे में शहर काजी बशीरउद्दीन ने बताया कि जुमा अलविदा का खास महत्व है और साल भर में जितने भी जुमे होते हैं, जुमा अलविदा उनका सरदार माना गया है। उन्होंने कहा कि इस रोज जो भी इंसान अपने गुनाहों से तौबा कर दुआ करता है उसकी दुआ अल्लाह तआला जरूर कबूल करते हैं। मस्जिद कुरैशियान में कारी असलम, बड़ी अथाई में हाफिज मोहम्मद आसिफ ने जुमा अलविदा की नमाज अता कराई। इस दौरान सभी मस्जिदों में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम रहे, एसडीएम सुरेश सोनी व सीओ नवीनकुमार नायक ने सभी मस्जिदों में जाकर स्थिति का जायजा लिया। कोतवाल सत्यदेव सिंह के निर्देश पर कोतवाली और सभी चैकियों के दरोगाओं के अलावा पुलिस कप्तान द्वारा अन्य थानों से भेजे गये थानेदार व पुलिस बल मौजूद रहा।

Leave a comment