कोंच-उरई। यहां गरीबों को नित्य प्रति भोजन कराने वाली संस्था दरिद्र नारायण सेवा समिति हर साल ईद और दीवाली पर गरीबों को नये कपड़े बांटने का भी काम करती है ताकि गरीब भी त्योहार अच्छी तरह से मना सकें। संस्था के संयोजक कढोरेलाल यादव ने जानकारी देते हुये बताया है कि ईद के अवसर पर संस्था में भोजन करने आने वाले गरीब मुस्लिम भाइयों को कल 24 जून शनिवार को दोपहर 12 बजे बल्दाऊ धर्मशाला में समारोह आयोजित कर नये वस्त्रों का वितरण किया जायेगा।

Leave a comment