उरई। बुन्देलखण्ड में जनपद जालौन के गोहन थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जमरेही में रात्रि के समय हाईटेशन लाइन का विद्युत दौड़ गया। इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई। लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। वह शुक्र है उस ग्रामीण का जिसने सूझबूझ का परिचय देते हुए बड़ा हादसा होने से बचा लिया। हालांकि इस दौरान कई ग्रामीण झुलस भी गये हैं।
गुरुवार और शुक्रवार की रात थी। जनपद जालौन के गोहन थानान्तर्गत ग्राम जमरेही में ग्रामीण अपने घरों की छतों और आंगन में सो रहे थे। इसी दौरान अचानक गांव में आग व धुआं उठने लगा। तभी गांव के रहने वाले छत पर सो रहे सूरज सिंह को इसकी भनक हो गई। उन्होंने शोर मचाते हुए ग्रामीणों केा आगह करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी-अपनी चारपाई से जमीन पर न उतरे। इसके बाद इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। लेकिन मदद के लिए वह आगे नहीं आया।
इससे पहले बड़ा हादसा होता सूरज ने सूझबूझ का परिचय देते हुए छतों पर रखे बांस के ठंडों से घरों में जा रही विद्युत लाइनों को तोड़कर विद्युत सप्लाई बंद कर की। इसके बाद किसी प्रकार इसकी सूचना लाईन मैन तक पहुंचाकर पूरे गांव की लाईट बंद कराई गई। इस हादसे में गांव के रहने वाले राजवीर, प्रीति, सुशील कुमार विद्युत करंट की चपेट में आग गये। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Leave a comment