उरई। कुठौंद थाना क्षेत्र में ऊमरी चौथ मार्ग पर कार की टक्कर से दुकान खोलने जा रहा बाइक सवार व्यापारी गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से स्थिति नाजुक होने के कारण रिफर कर दिया गया है।  खानपुर निवासी मनीष (32

बर्ष) पुत्र जगदीश की सिरसाकलार में कपड़े की दुकान है। शुक्रवार को सुबह वे दुकान खोलने के लिए सिरसाकलार जा रहे थे। रास्ते में नौसिखिया ड्राइविंग कर रहे आजाद पुत्र चन्द्रभान निवासी नैनापुर ने अपनी अल्टो कार से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। तेज रफ्तार के कारण टक्कर से बाइक चकनाचूर हो गई और मनीष गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने आजाद को दबोच लिया और पुलिस के हबाले कर दिया।

Leave a comment