उरई। मायके से कार मंगवाने की फरमाइश पूरी करने में सहयोग न देने के कारण विवाहिता का पिछले लगभग 4 वर्षों से उत्पीड़न हो रहा था। इन्तहा तब हुई जब गत 22 जून को दो वर्षीय बेटी के साथ मारपीट करते हुए ससुरालियों ने उसे बाहर निकाल दिया। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालियों के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न के मामले में जांच शुरू कर दी है।  कस्बा जालौन में मौहल्ला ओझा निवासी राकेश सिंह की पुत्री दीप्ती का 2013 में कस्बे के ही निवासी नरेन्द्र सिंह के पुत्र अर्पित के साथ विधिविधान से विवाह हुआ था। विवाह के कुछ दिनों तक तो मामला ठीक चला लेकिन बाद में पति, सास, ससुर आदि उस पर अपने पिता से कार की व्यवस्था के लिए दबाब बनाने लगे। उसके तैयार न होने पर उसकी पिटाई की जाने लगी। अंततोगत्वा 22 जून को उन्होंने प्रीति को दो वर्षीय नन्हीं बेटी के साथ घर से भगा दिया। जिससे वह मायके वापिस आ गई। तहरीर में उसने ससुर नरेन्द्र सिंह, पति अर्पित, सास सुधा, देवर देवप्रकाश और ननद साक्षी को आरोपित किया है। कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Leave a comment

Recent posts