उरई। किसान को 5 लाख रुपये की बाउंस चेक देने की वजह से जालौन कोतवाली पुलिस ने मटर व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुरा के निवासी श्याम मोहन निरंजन ने गायर के रहने वाले मटर व्यापारी शशिकांत को 140 बोरा मटर बेंची थी। जिसके भुगतान के बतौर उसने 5 लाख रुपये की चेक श्याम मोहन को दी। लेकिन श्याम मोहन ने बैंक में जब चेक जमा की तो शशिकांत के खाते में पर्याप्त जमा न होने से चेक बाउंस हो गई। इसके बाद भी श्याम मोहन शशिकांत पर विश्वास करते हुए उनसे तगादा करते रहे लेकिन जब शशिकांत की टालमटोल जारी रही तो वे भांप गये कि मटर व्यापारी की नियती में खोट है। इसके बाद उन्होंने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने शशिकांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।






Leave a comment