जालौन-उरई। कोतवाली क्षेत्र के हरकौती गांव में चुनावी रंजिश के कारण दबंगों ने अपने विपक्षी के घर धावा बोल दिया और गाली गलौच करते हुए युवक की पिटाई कर डाली। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के हरकौती गांव निवासी इश्फाक खां के मुताबिक प्रधानी के चुनाव को लेकर पप्पू कुशवाहा उससे रंजिश मानता है। शुक्रवार को पप्पू और उसका लड़का छोटू घर में घुस आये और गाली गलौच करने लगे। रोकने पर पिता पुत्र ने उसके बेटे बाजिद के साथ मारपीट कर दी। शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। उधर जालौन पुलिस ने फर्दनबीज निवासी जितेन्द्र सिंह और मौहल्ला खण्डेराव निवासी राकेश शिवहरे के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की है। जबकि छिरिया सलेमपुर निवासी संतोष कुमार को अदालती वारंट के कारण गिरफ्तार कर लिया है।







Leave a comment