0 बीएलओ प्रशिक्षण का भी किया बहिष्कार, दिया ज्ञापन
कोंच-उरई। चुनाव समेत अन्य सरकारी कार्यों में लगाये गये पूर्व माध्यमिक शिक्षकों ने अब बेगारें ढोने से सीधे हाथ खड़े कर दिये हैं। इतना ही नहीं, शुक्रवार को होने बाले बीएलओ प्रशिक्षण का भी शिक्षक संघ ने बहिष्कार कर दिया है और एसडीएम सुरेश सोनी व तहसीलदार भूपाल सिंह को ज्ञापन देकर कहा है कि वे अब केवल शिक्षण कार्य ही करेंगे, अन्य किसी भी तरह के कार्य बिल्कुल नहीं करेंगे। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक शिक्षक) संघ के बैनर तले एसडीएम और तहसीलदार से मुलाकात कर शिक्षकों ने शिक्षा सचिव व जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देकर उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय और प्रमुख सचिव उ. प्र. सरकार के आदेश संख्या 2229/79-5-203525/2010 शिक्षा अनुभाग-5 दिनांक 3 सितंबर 2012 की रोशनी में कहा है कि उसमें नि:शुल्क शिक्षा एवं बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के मानकों के अनुसार परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों को आर्थिक गणना, मतदाता नामावली को अद्यतन करने एवं अन्य सर्वेक्षण कार्यों में न लगाया जाये। चूंकि मौजूदा में शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ में लगी है जो शासन एवं उच्च न्यायालय की मंशा के अनुरूप नहीं है लिहाजा उन्हें इस ड्यूटी से मुक्त किया जाये। गौरतलब यह भी है कि आज इन शिक्षकों को बतौर बीएलओ प्रशिक्षण लेना था लेकिन उन्होंने इस प्रशिक्षण का बहिष्कार कर दिया। इस दौरान मनीष अग्रवाल, इंद्रपाल सिंह गुर्जर, दिलीप कुमार, राजीव कुमार, संजीव कुमार, पीयूष निरंजन, देवेन्द्र प्रताप सिंह, ओमप्रकाश पटेल, बलवान सिंह, कमलकांत, आशुतोष श्रीवास्तव समेत तीन दर्जन शिक्षक मौजूद रहे।






Leave a comment