उरई। अवैध खनन और ओवर लोडिंग के खिलाफ राज्य सरकार की सख्ती भ्रष्ट सरकारी तंत्र के कारण कारगर नहीं हो पा रही। शुक्रवार को सुबह पिकेट ड्यूटी के सिपाहियों ने ओवर लोड बालू के एक ट्रक को पकड़कर इस खेल को सतह पर ला दिया।  सरकार की सख्ती की बजह से बालू माफियाओं को आंख मिचौली का खेल तो खेलना पड़ रहा है। लेकिन उनकी कारगुजारी पर कोई अंकुश लग पाया हो सो बात नहीं है। बालू माफिया ओवर लोड ट्रकों को जालौन का रास्ता सबसे सेफ मानते हैं। रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक इस रास्ते से होकर मध्यप्रदेश और मऊरानीपुर से ओवर लोड बालू भरकर चलने वाले ट्रक औरैया के लिए गुजारे जाते हैं। आज एक ओवर लोड ट्रक पुलिस की नादानी से पकड़े जाने के कारण इसकी कलई खुल गई। फिर ओवर लोड बालू ट्रकों की गम्भीर रोकथाम होगी। इस भुलावे में कोई नहीं है।

Leave a comment