उरई। ओवर लोडिंग में पकड़े गये ट्रक चालक की दिल का दौरा पड़ने के बाद उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। गत 22 जून को कालपी पुलिस ने नेशनल हाइवे पर दुर्गा मंदिर के पास चेकिंग के दौरान बालू लदे तीन ओवर लोड ट्रकों को सीज किया था। तीनों ट्रकों के चालक व हेल्पर अपने ट्रकों की देखरेख के लिए थाने के चबूतरे पर रुके हुए थे। शुक्रवार को सुबह 11 बजे तीनों ट्रकों के स्टाॅफ ने मिलकर खाना खाया। जिसके थोड़ी ही देर बाद काशीरामपुर निवासी शिवकुमार राजपूत (45वर्ष) की हालत बिगड़ गई जो कि ट्रक संख्या यूपी 93 टी 6582 का चालक था। उसे कालपी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

Leave a comment