0 पुलिस ने त्वरित पहल करके रुकवाई दूसरी शादी

कोंच-उरई। यहां पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचाने का एक युवक का सपना चकनाचूर होकर बिखर गया। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो गई थीं और तीन दिन बाद ही उसकी शादी थी। यह सारा झमेला हुआ उसकी पहली पत्नी की शिकायत पर। दरअसल, अभी तक उक्त युवक का पहली पत्नी से विधिवत् तलाक नहीं हुआ है और वह दूसरी शादी रचाने बाला था। उसने कन्यापक्ष बालों को भी अंधेरे में रखा था। जब पुलिस ने कन्या के पिता को बुला कर सारी बात बताई तो उसने अपनी बेटी की शादी उक्त युवक के साथ करने से इंकार कर दिया। ग्राम तीतरा खलीलपुर निवासी बालाप्रसाद की बेटी नीलम की शादी लगभग आठ बर्ष पहले ग्राम गोराकरनपुर निवासी राकेश कुमार वर्मा के साथ हुई थी। घरेलू कलह के कारण नीलम अपने पिता के यहां रहने चली गई और कोर्ट में मेंटेनेंस का दावा ठोंक दिया। कोर्ट में हालांकि मामला अभी लंबित है लेकिन पति राकेश को कोर्ट ने एक हजार रुपया महीना गुजारा भत्ते के आदेश कर दिये थे। इसी बीच नीलम को जानकारी मिली कि उसका पति उससे बिना तलाक लिये दूसरी शादी रचा रहा है और उसका संबंध भी ग्राम भेंड़ में फूलमती पुत्री चंद्रभान से न केवल पक्का हो गया है बल्कि अगले तीन दिन बाद शादी होने बाली है। उसने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर शादी रुकवाने की गुहार लगाई। कोतवाल सत्यदेव सिंह ने मामला संबंधित चैकी इंचार्ज अरविंद द्विवेदी को सौंप दिया। आज अरविंद ने सभी पक्षों को थाने बुला कर जब उन्हें कानूनी दांव पेंच समझाये तो कन्या पक्ष ने अपनी बेटी की शादी करने से इंकार कर दिया।

Leave a comment