उरई। पिछले तीन दिन से लापता युवक का शव उसके गांव में कुए में पड़ा मिला। मृतक के पिता ने उसकी हत्या की आशंका जताई है लेकिन अभी तक पुलिस में किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी गयी है। कुसमिलिया निवासी रामकृपाल का पुत्र लक्ष्मन सिंह (26 बर्ष) गत 20 जून को अचानक लापता हो गया था। परिजन उसकी खोज कर रहे थे लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल रहा था। शुक्रवार को सुबह उसके पिता रामकृपाल ने डकोर थाने में अपने पुत्र की गुमशुदगी की शिकायत दी थी। इस बीच मृतक लक्ष्मन सिंह का मामा पूजा के लिए गांव के बाहर कुए पर गया तो उसे पानी में उतराता शव दिखाई दिया। जब शव बाहर निकाला गया तो लक्ष्मन का निकला। खबर पाकर पहुंची डकोर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अभी तक इस मामले में थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। हालांकि रामकृपाल का कहना है कि उसका पुत्र न तो आत्महत्या कर सकता है और न ही अपने आप कुए में गिर सकता है। उन्होंने लक्ष्मन की हत्या का अंदेशा जताया है। गांव वालों ने दबी जुवान से जानकारी दी कि लक्ष्मन शराब पीने का लती था। डकोर थानाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि मामले की पूरी छानबीन की जायेगी।







Leave a comment