उरई। कोतवाली क्षेत्र के अजनारी गांव में कुए में अज्ञात किशोर का शव बरामद किया गया है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहंुचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव से बदबू आ रही थी। जिसकी बजह से शव कई दिन पुराना होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पायी है। कोतवाली पुलिस ने वायरलेस से संदेश प्रसारित कर गुमशुदगी के मामलों की जानकारी मांगी है। पुलिस के मुताबिक मृतक की आयु 17 वर्ष होने का अनुमान है।

Leave a comment