उरई। भाजपा के जिला कार्यालय पर शनिवार को जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम के जिला संयोजक भारत सिंह यादव की मौजूदगी में बैठक पंडित दीनदयाल जन्मशती समारोह के उपलक्ष्य में जनपद में कराये जाने वाले वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने की रणनीति के लिए आयोजित हुई। बैठक में चर्चा के उपरांत वृक्षारोपण अभियान के लिए 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया जिसमें हरेंद्र विक्रम सिंह, नबाव सिंह जादौन, कौशल सिंह मुसमरिया, विशाल सिंह सेंगर, धर्मेंद्र शिवहरे, अनूप सेंगर, पुष्पेंद्र, शिवकुमार राजपूत, राजेश रखौल्या और विकास पटेल का स्थान दिया गया है। इसी के साथ पन्द्रह मंडल प्रमुख बनाये गये हैं। जिनमें विशाल पाठक, महेंद्र कुशवाहा, रामशंकर गुप्ता, विद्यासागर पांडेय, सौरभ गुप्ता, संजीव तिवारी, जगदीश अग्रवाल, पुष्कर बंुदेला, नीलम स्वर्णकार, राजकुमार परमार, तेजराम दास महंत, आजाद सिंह, संतोष प्रजापति, कमलापत कुशवाहा शामिल हैं। बैठक में तय हुआ कि मंडल स्तर पर समितियों का गठन कर कार्यक्रम को सघन रूप दिया जायेगा और बूथ स्तर तक इसके क्रियान्वयन की रणनीति के अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर 50-50 पौधे लगाये जायेगें। यह कार्यक्रम 15 से 25 जुलाई के मध्य संपन्न होगा।

Leave a comment

Recent posts