कोंच-उरई। बयालीस साल पहले कल के दिन देश में कांग्रेस द्वारा थोपे गये आपातकाल के विरोध स्वरूप लोकतंत्र सेनानियों ने काला दिवस मनाने का फैसला लिया है। कल 25 जून को आहूत धरना प्रदर्शन को लेकर तैयारी बैठक की गई। उक्ताशय की जानकारी देते हुये लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति के जिला मंत्री पूरनलाल प्रजापति ने बताया है कि 25/26 जून 1975 को देश में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल थोप कर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया था। निर्दोष लोगों को जेलों में ठूंसा गया और समाचार पत्रों पर भी सेंसरशिप लागू कर दी गई थी। लोकतंत्र रक्षकों ने उस स्थिति का डट कर मुकाबला करते हुये लोकतंत्र की रक्षा की थी। उन्होंने बताया कि 26 जून को लोकतंत्र सेनानी काला दिवस के रूप में मनायेंगे और अपरान्ह 3 से 6 बजे तक उरई स्थित गांधी पार्क में धरना दिया जायेगा।

Leave a comment

Recent posts