0 ईदगाह का भी लिया जायजा, पूछीं व्यवस्थायें

कोंच-उरई। प्रमुख मुस्लिम पर्व ईद-उल-फितर का पर्व शांति और सौहार्द के बीच निपट सके इसके लिये प्रशासन पूरी तरह से चैकन्ना है और छोटी से छोटी बात को नजरंदाज नहीं करने के मूड में है। इसी सिलसिले में शनिवार को जिले के एएसपी सुरेन्द्रनाथ तिवारी अचानक ही कोंच कोतवाली पहुंच गये और ईद को लेकर की गई पुलिस व्यवस्थाओं के बाबत जानकारी ली। उन्होंने त्योहार रजिस्टर भी देखा और जरूरी हिदायत अधीनस्थों दी। इसके अलावा उन्होंने ईदगाह का भी निरीक्षण किया। आगामी 26 जून को संभावित ईद त्योहार के मद्देनजर प्रशासन शांति व्यवस्था बनाये रखने के सभी संभव उपाय करने में जुटा है। जिले से कोंच कोतवाली को अतिरिक्त फोर्स भी मुहैया करा दिया गया है। इधर, शनिवार को एएसपी सुरेन्द्रनाथ तिवारी ने भी कोंच कोतवाली पहुंच कर ईद की नमाज को लेकर पुलिस की ओर से की गई तैयारियों का जायजा लिया और त्योहार रजिस्टर की भी स्थिति देखी। उन्होंने तहसील दिवस और समाधान दिवस के भी रजिस्टर चेक किये और समस्याओं के समयबद्घ निस्तारण के निर्देश दिये। पुलिस गश्त और पिकेट को लेकर भी उन्होंने कड़े निर्देश दिये। ईद की नमाज को लेकर उन्होंने कोतवाल से जानना चाहा कि कहीं किसी तरह की दिक्क्त तो नहीं है। फिलहाल, कोतवाल ने सब कुछ ठीक ठाक बताया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यद्यपि पूरे राज्य के साथ जिले में भी फोर्स की कमी है लेकिन उपलब्ध संसाधनों के साथ ही वह त्योहार बढिया ढेंग से मनवाने के लिये पूरी तरह कटिबद्ध हैं। उन्होंने नागरिकों से भी प्रशासन और पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया। इस दौरान सीओ नवीनकुमार नायक, कोतवाल सत्यदेव सिंह आदि मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने एसडीएम सुरेश सोनी तथा अपने अधीनस्थों के साथ ईदगाह का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर सदर ईदगाह अब्दुल समदखां लंबरदार भी मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts