झांसी/जालौन। अय्याशी का शौक पूरा करने के लिए ट्रेन और स्टेशन पर चोरी करना अपना पेशा बना चुके बदमाशों के गैंग को झांसी जीआरपी क्राइम ब्रांच ने पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। पकड़े गये बदमाशों के पास से चोरी किये गये सोने-चांदी के जेवरात बरामद किये गये है। पकड़े गये बदमाशों ने कई जनपदों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।
ट्रेन और स्टेशन पर लगातार हो रहीं अपराधिक घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिए झांसी एसपी जीआरपी ओम प्रकाश के निर्देश पर क्राइम बं्राच प्रभारी संजय सिंह अपनी टीम के साथ बदमाशों की तलाश में लगे हुए थे। इसी दौरान उन्हें जानकारी हुई कि शातिर बदमाशों का एक गैंग उरई में है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच प्रभारी संजय सिंह अपनी टीम और उरई जीआरपी के साथ बताये गये स्थान पर पहुंचे। जहां उन्हें पांच लोग नजर आये। पुलिस टीम ने किसी प्रकार उन्हें पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। पकड़े गये बदमाशों से पुलिस ने चोरी किये गये 8 मोबाइल, सोने की झुमकी, कान की बाली, मंगलसूत्र, लाकेट हार तीन लाख कीमती के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किये है। बदमाशों को थाने लाया गया। जहां उन्होंने पूछतांछ में अपने नाम मो. अकील निवासी मजरा अक्का भीकनपुर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद, नईम निवासी कुंडा चौराहा जिला ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड, मो. कासिम निवासी हमीटाबाद थाना विलासपुर मुरादाबाद, इकरार निवासी कुडा ऊधमसिंह नगर और आविद अली निवासी शाहपुरा थाना भोजपुर मुरादाबाद बताया।
पकड़े गये बदमाशों ने पूछतांछ में बताया कि वह ट्रेन और स्टेशन पर मौका पाते ही चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग जाते है। उन्होंने अब तक विभिन्न स्थानों पर कई घंटनाओं को अंजाम दिया है। वह अपनी अय्याशी का शौक पूरा करने के लिए इस कारोबार को अंजाम देते हैं।

Leave a comment

Recent posts