0 शासन के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी और एसडीएम की बनाई गई है टीम
कोंच-उरई। कृषि विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को स्थानीय प्रशासन के साथ कस्बे में बीज की कमोवेश पांच दुकानों पर धावा बोल कर विभिन्न प्रकार के बीजों के नमूने लेकर परीक्षण के लिये भेजे हैं। अधिकारियों ने दुकानदारों को कड़ी हिदायत देते हुये कहा कि ग्राहकों को बीजों के बारे में सही जानकारी देकर सही बीज ही उपलब्ध करायें। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी की एसडीएम के साथ टीम बनाई गई है जो कीट नाशकों और बीजों के अलावा उर्वरकों की उपलब्धता और बिक्री पर कड़ी नजर रखेगी। जिला कृषि अधिकारी राममिलन सिंह ने शनिवार को एसडीएम सुरेश सोनी के नेतृत्व में कस्बे में पांच दुकानों पर छापेमारी की और वहां से सात नमूने बीजों के भरे। एसआरपी इंटर कॉलेज के सामने स्थित न्यू कृषि राइन ब्रदर्स की दुकान से उन्होंने पीवी 1121 धान का नमूना लिया। नदीगांव रोड पटेल ब्रदर्स के यहां धावा बोल कर उन्होंने उर्द शेखर-2 तथा मूंग वीडीएम-139 के नमूने भरे। रेलवे क्रॉसिंग पर पंजाब खाद बीज भंडार से तिल, उर्द व मूंग के सैम्पल लिये। कस्बे की दो अन्य दुकानों पर भी छापा मार कर उन्होंने नमूने भरे। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इन नमूनों को परीक्षण के लिये भेजा जा रहा है, यदि जांच रिपोर्ट में किसी तरह की गड़बड़ी आती है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।






Leave a comment