उरई। खेत में काम कर रहे किसान की हीट स्ट्रोक के कारण अप्रत्याशित मौत हो गई। कालपी तहसील के ग्राम कांशीखेरा में शनिवार को दोपहर में शिवकुमार अपने खेतों पर काम कर रहे थे। गर्मी और उमस के कारण अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई और जब तक उनको अस्पताल पहुंचाया जाता उन्होंने दम तोड़ दिया। भारतीय किसान यूनियन के तहसील उपाध्यक्ष कल्लू सिंह यादव ने घटना पर गहरा रंज जताते हुए जिला प्रशासन से उनके आश्रितों को किसान दुर्घटना बीमा योजना का क्लेम दिलाने की मांग की है।

Leave a comment

Recent posts