कोंच-उरई। बीती शाम यहां ग्राम अंडा में हाईटेंशन लाइन टूट कर खेतों में चर रहे मवेशियों पर गिरी जिससे दर्जन भर मवेशियों की मौके पर ही दुखद मौत हो गई। मरने बालों में ग्यारह गायें और एक सांड़ है। मवेशियों के स्वामियों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये मवेशियों के मरने की सूचना कोतवाली और बिजली विभाग में देकर मुआवजे की मांग की है। मृतक मवेशियों का पोस्टमॉर्टम भी कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती शाम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा में तमाम मवेशी खेतों में चर रहे थे तभी माधौ पांचाल के खेतों में समर्सिबल के लिये एचटी लाइन टूट कर गिरी जिसकी चपेट में ग्यारह गायें और एक सांड़ आ गये। सभी जानवरों की मौके पर ही दुखद मौत हो गई। मरने बाले मवेशियों में हरीसिंह पुत्र अतरसिंह यादव, महेश रजक पुत्र रतीराम, मंगलसिंह पुत्र सादूराम, विजय बहादुर पुत्र पूरनसिंह, मुलायमसिंह पुत्र दीनदयाल राठौर, ओमप्रकाश पुत्र किशोरी महाते, प्रदीपकुमार पुत्र वासुदेव, वीरेन्द्रसिंह पुत्र दीनदयाल आदि की बताई गई हैं। मवेशियों के मरने की खबर सुन कर विहिप अध्यक्ष सुशील दूरवार तथा हिंदू युवा वाहिनी के भी कार्यकर्ता पहुंच गये थे।

Leave a comment

Recent posts