कोंच-उरई। चोरी की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं, अब चोरों की नजरें गांवों पर हैं जहां वे बेफिक्र होकर वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं। बीती रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा में चोरों की बारत घूमी और दो घरों को निशाने पर लेकर लाखों के नकदी जेबर पार कर दिये। मिली जानकारी के मुताबिक मदन प्रजापति पुत्र हरदास रात में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में सो रहे थे तभी किसी वक्त चोरों ने गृहभेदन कर उस कमरे तक पहुंच गये जहां नकदी जेबर के बक्से रखे थे। चोरों ने ताले चटका कर चालीस हजार रुपये नकद तथा जेबरों सोने की चूड़ी, अंगूठी व मंगलसूत्र पर हाथ साफ कर दिया। दूसरे नंबर पर झल्लू पुत्र शिवराम कुशवाहा का घर निशाने पर आया जहां से आठ हजार रुपये नकद तथा सोने की झुमकी व चांदी की तोडियां चोर ले भागे।

Leave a comment

Recent posts