कोंच-उरई। नदीगांव में जुमा अलविदा की नमाज शांति और सौहार्द के वातावरण में अता की गई। सुन्नी जामा मस्जिद के हाफिज जमाल के द्वारा नमाज अता कराई गई जिसमें सैकड़ों मुस्लिम भाइयों ने पहुंच कर नमाज अता की। इस दौरान मुहम्मद शेख हैदरअली, लतीफ खान, उस्मान, सलीम सिद्दीकी, रफीक कादरी, आंसर अहमद, कल्लू खान, शाहिद खां, जाहिद कादरी, मोहम्मद शरीफ, शकील खां, सलामत खान, हिदायत खां, शहीद, फरीद, रसीद व ग्रामीण क्षेत्रों से भी मुस्लिम बंधुओं ने शिरकत की। पुलिस व्यवस्था में एसओ हेमंत कुमार अपने फोर्स के साथ मौजूद रहे, नगर पंचायत के बाबू जितेंद्र पटैरया, शंकर आदि लोग भी मौजूद रहे।






Leave a comment