0 बन रहे हैं एमपी डिग्री कॉलेज मैनेजमेंट में रिक्त पदों के चुनाव के आसार
कोंच-उरई। स्थानीय मथुराप्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रबंध कारिणी समिति में दो पदाधिकारियों के निधन के बाद लंबे समय से इन रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया बाधित पड़ी है जिसके चलते कॉलेज के तमाम कार्य बुरी तरह से प्रभावित हैं। अब इन पदों पर चुनाव उहोने के आसार बनते दिख रहे हैं, संस्था के आजीवन अध्यक्ष जगतनारायण दीक्षित को चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने संघ के नगर कार्यवाह शैलेष सोनी तथा विहिप नगर अध्यक्ष जो संस्था की प्रबंध कारिणी में भी बतौर सदस्य हैं, सुशील दूरवार मिरकू महाराज को सहायक चुनाव अधिकारी नामित करते हुये पत्र भेज दिया है। अब संस्था अध्यक्ष के साथ ये दोनों सहायक चुनाव अधिकारी निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया को आगे ले जायेंगे। उम्मीद है कि जल्दी ही चुनाव की तिथियों की घोषणा हो जायेगी। गौरतलब है कि मैंनेजमेंट के उपाध्यक्ष/प्रबंधक विजयकृष्ण निरंजन नन्ना तथा कोषाध्यक्ष अनिल कुमार निरंजन का असमय निधन हो जाने से दोनों ही पद रिक्त पड़े हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि तकरीबन साल भर पहले भी ब्रजबल्लभसिंह सेंगर को सहायक चुनाव अधिकारी नामित किया गया था और न केवल चुनाव की तिथियां घोषित हो गईं थी बल्कि ठीक नामांकन के दिन चुनाव निरस्त कर दिये गये थे। अब यह देखना बाकई दिलचस्प होगा कि क्या चुनाव होंगे भी या पहले की ही तरह मुल्तबी हो जायेंगे।






Leave a comment