0 नये कपड़े पाकर खिल उठे गरीब, बेसहारा और विकलांगों के चेहरे

कोंच-उरई। गरीबों को नित्य प्रति भोजन कराने वाली प्रमुख सामाजिक संस्था दरिद्र नारायण सेवा समिति के तत्वाधान में यहां बल्दाऊ धर्मशाला में आयोजित एक सादे समारोह के दौरान एसडीएम सुरेश सोनी व सीओ नवीनकुमार नायक ने ईद के अवसर पर गरीब मुस्लिमों को त्योहार की बधाई देते हुये उनको नये वस्त्र भेंट कर उनकी भी ईद खुशियों से भर दी। इस अवसर पर एसडीएम ने अपने मार्मिक उद्बोधन में कहा कि समाज के अशक्त और असहाय व्यक्तियों की मदद के लिये समाज के सक्षम लोगों को आगे आना चाहिये। कोंच की यह सामाजिक संस्था जिस तरह से गरीबों के पेट की भूख शांत करने को अपना मिशन बना कर काम कर रही है वह वास्तव में स्तुत्य है। उन्होंने यह भी कहा पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा और कोई भी धर्म नहीं है। सीओ ने कहा कि उत्सव और त्योहारों पर गरीबों नये वस्त्र और पकवान भेंट कर यह संस्था उनकी ईद और दीवाली खुशियों से भरने में लगी है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है। कोंच की गंगा जमुनी संस्कृति यहां की थाती है और उन लोगों को यहां के लोगों से सीख लेनी चाहिये जो समाज में विघटन पैदा करने का काम करते हैं। समाजसेवी सेठ नसरुल्ला की अध्यक्षता, एसडीएम सुरेश सोनी के मुख्य आतिथ्य तथा सीओ नवीनकुमार नायक जिला कृषि अधिकारी राममिलन सिंह, कोतवाल सत्यदेव सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गंगाराम स्वर्णकार, प्रोफेसर वीरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य ब्रजबल्लभसिंह सेंगर आदि के विशिष्ट आतिथ्य में संयोजित इस कार्यक्रम में कोतवाल ने कहा कि समाज के सम्पन्न लोगों का काम है कि वे गरीबों और असहायों की सेवा में अपना योगदान दें तभी उनका समर्थ होना सार्थक है, जो व्यक्ति दान नहीं करता है उसका पूरा जीवन ही बेकार होता है। वस्त्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समाज के 80 गरीबों को नये वस्त्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम को प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रियाशरण नगाइच, केके मिश्रा, लल्लूराम मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया, संचालन आयोजक संस्था के संयोजक कढोरेलाल यादव व राजेन्द्र द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान धर्मादा रक्षिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष केशव बबेले, गल्ला व्यापारी सुनील लोहिया, कांग्रेस अध्यक्ष प्रभूदयाल गौतम, मोहम्मद अहमद, सीताराम प्रजापति, मयंकमोहन गुप्ता, गजराज सिंह सेंगर, सरनाम सिंह यादव, श्रीकांत गुप्ता, विशाल अहमद कैफी, सूरज सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts