उरई। बीएलओ ड्यूटी के लिए कोंच में शनिवार को आयोजित प्रशिक्षत कार्यक्रम का शिक्षकों ने बहिष्कार किया। विरोध प्रदर्शन में कोंच और नदीगांव दोनों ब्लाकों के परिषदीय शिक्षक सामिल थे। बाद में शिक्षकों ने उपजिलाधिकारी को इस सिलसिले मंे एक ज्ञापन भी सौंपा।  उच्चतम न्यायालय ने शिक्षकों से कोई भी

गैर शैक्षिक कार्य न कराने का फैसला सुनाया था। तभी से शिक्षक चुनाव और जनगणना जैसी ड्यूटी के खिलाफ बगावत पर आमादा हैं। शनिवार को कोंच तहसील के सभागार में कोंच और नदीगांव ब्लाॅक के परिषदीय शिक्षकों को मतदाता सूची में सुधार के कार्य के लिए प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित किया गया था। लेकिन शिक्षकों ने इसमें पहुंचना गवारा नहीं किया। इस कारण सभागार खाली पड़ा रहा। उधर दोनों ब्लाॅक के शिक्षक एकजुट होकर एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे। इसमें जिला उपाध्यक्ष संजय सिंघाल, ब्लाॅक अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण निरंजन, इंद्रपाल गुर्जर, केके यादव, हरपाल सिंह यादव, सीमा गुप्ता, निधि गुप्ता, प्रिया अग्रवाल, अबरार अहमद, सर्वेश नायक, अनिल निरंजन, रामप्रकाश, ओमप्रकाश निरंजन, संदीप व पंकज आदि मुख्य रूप से सामिल थे।

Leave a comment