उरई। स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप के प्रभारी अरूण कुमार तिवारी को आखिर राजनीतिक दबाब के चलते हटना ही पड़ा। अच्छे कार्य करने के बावजूद पुलिस अधीक्षक ने उन्हें स्वाट टीम के प्रभारी पद से माधौगढ़ थाने की बंगरा चैकी के प्रभारी के रूप में स्थानान्तरित कर दिया है। हालांकि मध्यप्रदेश की सीमावर्ती चैकी होने की बजह से बंगरा चैकी भी अहम दर्जा रखती है। हाल में यह चैकी मध्यप्रदेश से अवैध खनन कराने वाले वालू ट्रकों को पुलिस के सहयोग से गुजारे जाने के लिए चर्चित रही है। उम्मीद की जा रही है कि अरूण कुमार तिवारी की तैनाती के बाद इस स्थिति में सुधार आयेगा। अरूण कुमार के साथ पुलिस लाइन से स्थानान्तरित कर दो तेज तर्रार आरक्षी विजय कुमार त्रिवेदी और उमेश कुमार यादव को भी इस चैकी से सम्बद्ध किया गया है।

Leave a comment