जालौन- उरई। अपर पुलिस अधीक्षक ने जालौन सर्किल के थानों के अर्दली रूम में विवेचनाओं के निस्तारण की स्थिति का जायजा लिया तो उन्हें जालौन जिले में रामभरोसे हो रही पुलिसिंग का नमूना देखने को मिला। जिस पर उनकी खिन्नता का पारावार नहीं रहा।  जालौन सर्किल में जालौन कोतवाली के अलावा कुठौन्द और सिरसाकलार थाने आते हैं। तीनों थानों में लम्बित विवेचनाओं का अम्बार देखकर उन्हें यह भांपने में देर नहीं लगी कि विवेचना अधिकारी ने मण्डी खोल रखी है। जिसकी बजह से मनमाफिक कीमत न मिलने तक विवेचनायें खत्म न करने की सौगंध वे उठाये हुये हैं। अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने इस रवैये के लिए तीनों थानेदारों को जमकर फटकारा।  उन्होंने जालौन कोतवाली के मालखाने, हवालात व रजिस्टरों का अवलोकन किया। इस दौरान साफ सफाई के लिए प्रभारियों को निर्देश दिये। उन्होंने खासतौर पर महिला अपराध और बाल अपराध रोकने व भूमि माफियाओं के कार्यवाही के टिप्स तीनों थानों को दिये। अर्दली रूम में सीओ संजय शर्मा जालौन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह तोमर कुठौन्द के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार और सिरसा कलार के थानाध्यक्ष जाकिर हुसैन उपस्थित रहे।

Leave a comment

Recent posts