उरई। अपने घर के बाहर सो रहे वृद्ध ग्रामीण की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को लेकर मृतक के घर से जुड़ी एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।  प्राप्त खबर के मुताबिक चुर्खी थाना क्षेत्र के सौरापुर ग्राम में 65 वर्षीय मोतीलाल रात में घर के बाहर सो रहे थे। लगभग तीन बजे सोते समय उन्हें गोली मार दी गई। जिससे मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उधर फायरिंग की आवाज सुनकर आस पास के घरों के लोग भी जागकर बाहर निकल आये। बाद में मृतक के पुत्र संतोष कुमार ने थाने में महिला समेत चार लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। कालपी सर्किल के डिप्टी एसपी सुबोध गौतम ने प्रभारी निरीक्षक फुन्दन लाल के साथ सौरापुर पंहुचकर घटना के सम्बन्ध में गहन फड़ताल की। डिप्टी एसपी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गईं है। उन्होंने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा जताया है।

Leave a comment

Recent posts