0 बिजली महाकैम्प में वसूले गये सवा चार लाख, 47 नये संयोजन दिये गये
कोंच-उरई। बिजली राजस्व बढाने और अकाये बिलों की वसूली करने की गरज से विभाग ने महाकैम्प का आयोजन किया जिसमें उपभोक्ताओं के बिलों की दुरुस्ती करके 4 लाख 25 हजार रुपये की वसूली दर्ज की गई। इसके अलावा कस्बे में निकली पांच डिस्कनेक्शन टीमों ने बिलों का भुगतान नहीं करने बाले 123 बड़े बकायेदारों के संयोजन विच्छेदित कर दिये। 47 नये संयोजन दिये गये तथा 26 मीटर स्थापित किये गये। एसडीओ विद्युत कौशलेन्द्र सिंह ने बताया है कि कस्बे में पांच डिस्कनेक्शन टीमें निकली थीं जिनमें पहली टीम खुद उनके नेतृत्व में निकली जिसमें शिवराम, ब्रजमोहन, सुरेन्द्र, प्रदीप, जीतू, भगवानदास शामिल थे। दूसरी टीम जेई कन्हैयालाल की अगुवाई में घूमी जिसमें आकाश खरे, रिंकू, दीपक, सनी, महेन्द्र शामिल रहे। तीसरी टीम जेई संजय के साथ गई थी जिसमें प्रमोद, अनूप गुर्जर, विक्रम, उमेश, चैथी टीम में रविकांत, मनीष शुक्ला, बुद्घू, धीरज, डमडम, महेन्द्र खरे तथा पांचवीं टीम में टीजी-2 प्रभुदयाल, संजू कुशवाहा, दीपेन्द्रसिंह, अरविंद बाबा तथा संदीप झा शामिल रहे। एसडीओ ने बताया कि जो 123 कनेक्शन काटे गये हैं उन पर विभाग का 47.16 लाख बकाया है। इनमें 26 बकायेदार पचार हजार से अधिक के हैं।






Leave a comment