0 मथुराप्रसाद डिग्री कॉलेज में प्रबंधक व कोषाध्यक्ष पदों पर बाई इलेक्शन की तिथियां घोषित

कोंच-उरई। मथुराप्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के दो अहम् पदाधिकारियों उपाध्यक्ष/प्रबंधक व कोषाध्यक्ष के निधन से रिक्त हुये पदों के लिये उपचुनाव की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। निर्वाचन की तिथियों का अनुमोदन प्रबंध समिति की आज बुलाई गई आकस्मिक बैठक में भी हो गया है। घोषित कार्यक्रम के मुताबिक आगामी 10 जुलाई को नामांकन और 16 को मतदान होगा। मथुराप्रसाद महाविद्यालय प्रबंध कारिणी समिति की आकस्मिक बैठे रविवार को कॉलेज परिसर में समिति के कनिष्ठ उपाध्यक्ष/प्रभारी प्रबंधक हरीशंकर लोहिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में एक सूत्रीय एजेंडे उप चुनाव पर चर्चा की गई और सर्व सम्मति से चुनाव कार्यक्रम का अनुमोदान कर दिया गया। सहायक चुनाव अधिकारी द्वय शैलेष सोनी व सुशील दूरवार मिरकू महाराज ने संयुक्त रूप से जानकारी देते बताया है कि 28 जून को अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन करके महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जायेगी। इस पर आपत्तियां 6 जुलाई तक दी जा सकेंगीं। 9 जुलाई को आपत्तियों का निस्तारण करते हुये अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जायेगी। 10 जुलाई को 10 से 4 बजे तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे और उसी दिन उनकी जांच होगी। 11 जुलाई को नाम बापिस सुबह 10 से शाम 4 बजे तक लिये जा सकेंगे और यदि आवश्यक हुआ तो 16 जुलाई को सुबह 9 से शाम 3 बजे तक मतदान तत्पश्चात् मतों की गिनती करके परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे। गौरतलब है कि समिति के उपाध्यक्ष/प्रबंधक विजयकृष्ण निरंजन नन्ना तथा कोषाध्यक्ष अनिल कुमार निरंजन के आकस्मिक निधन से रिक्त हुये ये दोनों पदों के कारण महाविद्यालय के कई जरूरी काम सालों से बाधित पड़े हैं। इससे पूर्व भी लगभग एक वर्ष पूर्व चुनावों की घोषणा हुई थी और ठीक नामांकन के दिन कतिपय कारणों के कारण निरस्त कर दिये गये थे।

Leave a comment

Recent posts